पन्ना तहसीलदार कुं.दीपा चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य

" alt="" aria-hidden="true" />पन्ना तहसीलदार कुं.दीपा चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य: कठिन समय में मदद को उठे हजारों हाथ, वेतन से रेडक्रास क्लास में दी राशि कोरोना के कहर से निपटने प्रशासन अलर्




कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया था l जिसका उद्देश्य सोशल डिस्टेंशन का बढ़ावा देना एवं उन जगहों को साफ स्वच्छ एवं सैनिटाइजर करना जहां गंदगी की वजह से बीमारियां उत्पन्न होती हैं l कठिन समय में मदद को हजारों हाथ उठे हैं l पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी द्वारा लगातार ड्यूटी करने के साथ युद्ध स्तर पर साफ स्वच्छ रखने का कार्य किया जा रहा है l पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी कोरोना से लड़ने की जंग में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लगातार 48 घंटे की ड्यूटी साथ ही अपनी वेतन की राशि से ₹5000 रेडक्रास में जमा किए l गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक कर रही हैं l प्रशासनिक टीम के साथ वह स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर रही हैं l वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गरीबी में जीवन यापन कर स्वयं जनता के पास पहुंच कर जनता से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दे रहे हैं l जनता के बीच जाकर बता रहे हैं कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गए 21 दिन के लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करें। पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने जनता को समझाए दी कि कोरोना वायरस संक्रमण एक गंभीर समस्या है। 21 दिनों के लॉक डाउन का समय गरीब परिवारों के लिए बहुत विपरीत हो सकता है, इस समय मे गरीब परिवारों के सामने खाने पीने का संकट निर्मित ना हो इसके लिए प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है l



Popular posts