राजस्व लक्ष्य को पूरा करने में 344 करोड़ से पीछे रह गया


ग्वालियर।  परिवहन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो विभाग ने लगातार विगत चार साल तक सरकार से मिले राजस्व लक्ष्य कोें सफलतापूर्वक पूरा किया परन्तु वर्ष 2019-20 में कोरोना वायरस के कारण विभाग 3600 करोड़ के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने में 344 करोड़ से पीछे रह गया। केंद्र सरकार से नेशनल परमिट के रूप में 195 करोड़ रुपए मिलने के बाद भी 3600 करोड़ का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। परिवहन आयुक्त वी. मधकुमार नेें विभाग की बागडोर संभालने के बाद राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया था। राजस्व आ भी रहा था, जिससे 3600 करोड़ का टारगेट पूरा होने की पूरी संभावना थी परन्तु मार्च के अंतिम दिनों में कोरोना वायरस के अटैक के कारण विभाग टारगेट को पूरा नहीं कर पाया, क्योंकि कोरोनो के कारण ही प्रदेश भर के परिवहन कार्यालय 20 मार्च के बाद बंद हो गए,  वाहन बिकना बंद हो गए। साथ ही परिवहन कार्यालयों से परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, एनओसी जारी होने के साथ-साथ अवैध और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई तथा बकाया टैक्स की वसूली भी नहीं हो पाई और इस तरह वित्तीय वर्ष में मिलेे राजस्व लक्ष्य को हासिल करने में पविहन विभाग पिछड़ गया।